SRK ने अपनी अगली फिल्म के निर्देशक के लिए खड़ी कर दी मुश्किल, जानें क्यों
परेशान हैं एटली!
शाहरुख खान स्टारर 'पठान' हर दिन सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।फिल्म ने बुधवार को भी 20 करोड़ की कमाई की है।
पिछले दिनों शाहरुख खान की तस्वीर उनकी अगली फिल्म 'जवान' के सेट पर से लीक हुई थी।
शाहरुख खान के करियर को 'पठान' से एक नई ऊंचाई मिली है।लंबे अरसे बाद उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई है।
ऐसे में एटली के ऊपर दबाव बढ़ गया है कि उन्हें अपनी फिल्म के जरिए शाहरुख खान की सफलता को जारी रखनी होगी और वो उनके इस कमबैक को अच्छी तरह से अपनी फिल्म के लिए भुना पाएं।
इसी साल रिलीज होगी फिल्म
साथ ही, उनके ऊपर यह प्रेशर भी आ गया है कि, शाहरुख खान के फैंस और सिने
प्रेमियों की उम्मीदों पर वो खड़े उतरें।
शाहरुख खान के साथ एटली की यह फिल्म
इसी साल रिलीज होने वाली है और एटली के लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा।
मुंबई में शूटिंग कर रहे शाहरुख
बता दें कि, शाहरुख खान इस समय 'जवान' की ही शूटिंग कर रहे हैं।शाहरुख खान 1
फरवरी से 6 दिनों का शेड्यूल पूरा करेंगे।
इस दौरान फिल्म के जरूरी सीन शूट
किए जाएंगे।फिल्म की कास्ट भी शाहरुख खान के साथ शूटिंग के लिए जुड़ेगी।
वहीं, फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने जा रहे विजय सेतुपति और प्रियामणि
फरवरी अंत से टीम के साथ जुड़ेंगे।
By Shweta Singh Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt