IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव को टेस्ट डेब्यू के लिए करना होगा इंतजार! शुभमन गिल बनेंगे राह का रोड़ा
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज 2 - 1 से जीतने के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है।
बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के तहत सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम है, क्योंकि इसी सीरीज से WTC का दूसरा फाइनलिस्ट
श्रेयस अय्यर की चोट है गंभीर! दरअसल, सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में पहली बार सेलेक्ट किया गया है।
उन्हें टेस्ट टीम में चुने जाने की मांग लगातार हो रही थी, लेकिन उनका टेस्ट डेब्यू होना अभी मुश्किल नजर रहा है।
पांचवे नंबर के लिए कौन है बेस्ट?
श्रेयस अय्यर की चोट की गंभीरता को देखते हुए माना जा रहा है कि वो दिल्ली में 17 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
अय्यर की चोट की गंभीरता को देखते हुए माना जा रहा था कि सूर्यकुमार यादव को मिडिल ऑर्डर में खिलाया जा सकता है, लेकिन अब शुभमन गिल की दावेदारी सूर्या से ज्यादा मजबूत नजर रही है।
शुभमन गिल टेस्ट टीम में अधिकतर मौकों पर रोहित शर्मा के साथ ओपन करते हुए ही दिखे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर वो टीम में खेलते हैं तो उनकी ओपनिंग स्लॉट में जगह मुश्किल नजर रही है।
ऐसे में यह सवाल उठता है कि गिल पांचवे नंबर पर कैसे खेलेंगे? इसका जवाब गिल ने साल भर पहले खुद ही दिया था।
गिल के आंकड़े आपको बता दें कि पांचवे नंबर के लिए तीन खिलाड़ियों के बीच जद्दोजहद है, लेकिन शुभमन गिल की दावेदारी मजबूत नजर रही है।
सूर्यकुमार यादव का रेड बॉल करियर देखें तो उन्होंने 79 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत 44 .75 का है। साथ ही वो 13 टेस्ट मैच खेल भी चुके हैं।
By Kapil Tiwari Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt