Fitch ने अडानी ग्रुप को दी बहुत बड़ी राहत, रेटिंग में किसी भी असर से किया
इनकार, जानिए क्या कहा?
शेयरों में आ रही भारी गिरावट और हिंडनबर्ग के खुलासे के बाद विवादों में आई अडानी ग्रुप को ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच से बड़ी राहत मिली है।
रेटिंग एजेंसी फिच ने शुक्रवार को कहा है, कि पिछले सप्ताह अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों और उनकी संपत्तियों की रेटिंग पर तत्काल प्रभाव नहीं देखा गया है।
अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग के तीखे हमले ने फर्म के ऋण स्तर और टैक्स हेवन के उपयोग पर सवाल उठाया है, लेकिन अडानी ग्रुप ने रिपोर्ट को निराधार बताया है और पुष्टि की है, कि अडानी ग्रुप की वित्तीय स्थिति मजबूत है।
वहीं, रेटिंग एजेंसी फिच ने अपने बयान में कहा है, कि "हम लगातार मॉनीटर कर रहे हैं"
फिच की अडानी समूह के भीतर आठ संस्थाओं पर रेटिंग है, जिसमें अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (ADAI.NS), अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड और अदानी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल शामिल हैं।
रेटिंग एजेंसी ने कहा है, कि उसे उम्मीद है कि अडानी समूह के कैश फ्लो के पूर्वानुमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर्स में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है और आज भी अडानी ग्रुप के शेयर्स की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
आज की रिपोर्ट के मुताबिक, निचले लेवल पर आज अडानी इंटरप्राइजेज के 35.1 लाख शेयर्स खरीदे गये हैं और यह ब्लॉक डील 411.5 करोड़ रुपये में की गई है।
By Abhijat Shekhar Azad Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt