12 पत्नियों से 102 बच्चे होने के बाद आखिरकार परेशान हुआ शख्स, बोला- बस अब और नहीं...
एक शख्स अपने एक नहीं दो नहीं बल्कि 100 से भी ज्यादा बच्चों को लेकर चर्चा में बना हुआ है।
शख्स की 12 बीवियां हैं और उसके सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि पोते पोतियां भी हैं। एक गांव की जनसंख्या जितने लोगों से बना शख्स का ये परिवार खूब चर्चा में है।
मूसा हसाह्या कसेरा नाम के इस शख्स का कहना है कि वे अपने सारे बच्चों का नाम तक नहीं जानते।
और जब बात उनके 578 पोते या फिर पोतियों की आती है तो उन्हें नाम और भी याद नहीं आते। शख्स अपने 500 से ज्यादा पोते औऱ पोतियों को लेकर चर्चा में रहता है।
बीवी मिरर की खबर के मुताबिक, युगांडा में रहने वाले मूसा की 12 पत्नियां हैं। हालांकि, इतने बड़े परिवार को अब जाकर 68 साल के मूसा ने पर्याप्त बताया है।
मूसा बताते हैं कि उनके बच्चे 10 से 15 साल तक की उम्र के हैं और उनकी सबसे छोटी पत्नी की उम्र लगभग 35 साल है।
मूसा नहीं चाह
लोगों के आकर्षण का बने केंद्र वे आगे कहते हैं कि मेरा खराब स्वास्थ्य और इतने बड़े परिवार के लिए केवल दो एकड़ की जमीन के चलते मेरी दो पत्नियां मुझे छोड़कर चली गईं।
मैं उन्हें खाना, कपड़ा और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दे सका।
अपने परिवार की परेशानियां झेल रहे मूसा अब लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं।
सैंड्रा नबवीर का जन्म हुआ था।
मूसा ने कहा कि हम सिर्फ दो ही भाई थे, तो मुझे मेरे दोस्तों और रिश्तेदारों ने कहा कि परिवार को बढ़ाने के लिए कई लड़कियों से शादी करनी चाहिए।
By Kusum Bhatt Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt