आपसे जबरदस्ती तो नहीं की ना...राखी से शादी के बाद परेशान से दिखे आदिल
दुर्रानी, बदले-बदले से दिखे सुर
इन दिनों ड्रामा क्वीन राखी सावंत की जिंदगी में उथल पुथल मची हुई है।
राखी सावंत की मां का उन्हें छोड़कर जाना और फिर राखी का टूटकर बिखर जाना.. फैंस ने बीते दिनों सब कुछ देखा।
राखी की हालत देखने के बाद कई लोगों को तो यकीन ही नहीं हो पाया कि वो इस कदर बिखर गई हैं।
बुरी तरह से टूटीं राखी सावंत
राखी सावंत ने अपनी शादी की खबर सुनाकर फैंस को शॉक कर दिया।शादी के बाद राखी
काफी खुश भी दिखीं।
इतने में खबर आई कि एक्ट्रेस की मां की तबीयत बेहद खराब
है।फिर कुछ दिनों बाद राखी की मां का निधन हो गया।
राखी बेहद बुरी तरह से टूट
गईं तो आदिल दु्र्रानी उनका हाथ थामते दिखे।ऐसे में आदिल फैंस की नजरों में
हीरो बन गए।
राखी ने खुद ही मीडिया के सामने आकर आदिल दुर्रानी का कच्चा चिट्ठा खोल डाला।राखी ने बताया कि आदिल उन्हें धोखा दे रहे हैं।
शादी केबाद आदिल का अफेयर कहीं और ही चल रहा है।और राखी को इस बारे में पता चला तो भी आदिल को कोई अफसोस नहीं हुआ।
राखी ने कहा कि क्या मैंने इस्लाम कुबूल करके कोई पाप किया है।
View this post on Instagram
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
पैपराजी से पति के बगल में खड़ी होकर राखी सावंत ने शादी के अनाउंसमेंट पर बात करते हुए कहा कि मैं ये पूछना चाहती हूं कि मैंने वीडियो वायरल की है, तो कुछ तो कारण रहा होगा।
राखी ने आगे कहा कि पति को सामने आना चाहिए था कि तुम मेरी पत्नी हो।'मुझे फ्रिज में नहीं जाना...'
आदिल दुर्रानी ने तोड़ी चुप्पी
इतने में आदिल बोल पड़ते हैं कि राखी सावंत कुछ सोचती समझती नहीं हैं।कुछ भी
बात जाकर सीधे मीडिया के सामने बोल पड़ती हैं।
बहुत सारी चीजें हैं, बहुत सारी
बातें हैं जो मेरे सिर पर भी आ जाती हैं।फिर पैपराजी ने आदिल से कहा कि आपने
निकाह जोर जबरदस्ती से तो नहीं किया होगा।
इतने में आदिल ने कहा कि मुझसे
डिसकस करके तो बोलना चाहिए था राखी को।सीधे जाकर मीडिया के सामने अनाउंस कर
दिया।
By Kusum Bhatt Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt