Paulo Coelho ने शाहरुख खान के बारे में कही थी ऐसी बात, जवाब में शाहरुख खान ने कह दिया...
4 साल बाद फिल्म ' पठान' के साथ शाहरुख खान ने बॉलीवुड में वापसी की है। इस फिल्म में शाहरुख खान पहली बार एक्शन हीरो के तौर पर नजर आए हैं।
सलमान खान भी इस फिल्म में टाइगर के कैमियो रोल में नजर आए थे।
शाहरुख खान की भीड़ वाली वीडियो को रिट्वीट करते हुए Paulo Coelho ने लिखा, ' किंग, लीजेंड, फ्रेंड और इन सबसे बढ़कर एक महान एक्टर।'
इसके बाद Paulo Coelho ने लिखा है, ' पश्चिम में जो लोग उन्हें नहीं जानते हैं, उनसे मैं बस एक ही बात कहूंगा, माय नेम इज खान एंड आई एम नॉट टेररिस्ट।'
Paulo Coelho के इस ट्वीट में लिखा है कि फैंस उन पर प्यार बरसाए बिना नहीं रह पा रहे हैं।
फिल्म ' पठान' को प्रमोट करने के लिए शाहरुख खान ने बिल्कुल अलग ही अंदाज अपनाया था।
वह किसी भी प्रमोशनल इवेंट पर ना जाकर, ट्विटर पर अपने फैंस के लिए #ASKSRK सेशन चला रहे हैं।
मुरीद हैं शाहरुख खान के : ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि ब्राजिलियन लेखक Paulo Coelho ने शाहरुख खान की तारीफ की है।
इससे पहले उन्होंने 2010 में आयी शाहरुख खान और करण जौहर की फिल्म ' माय नेम इज खान' देखने के बाद भी शाहरुख की तारीफों के पुल बांधे थे।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt