पंचतत्व में विलीन हुए छानबे विधायक ' राहुल प्रकाश कोल', बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि
मड़िहान क्षेत्र के कुबरी पटेहरा गांव निवासी छानबे से विधायक राहुल प्रकाश कोल की गुरुवार को मुम्बई के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
बता दें कि छानबे से विधायक राहुल प्रकाश कोल जनवरी 2022 से ही गले के कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।
अपना दल एस के छानबे से विधायक रहे राहुल प्रकाश कोल का जन्म 4 अगस्त 1983 को हुआ था।
मिर्जापुर जिले की सुरक्षित सीट छानबे से 2017 में वे पहली विधानसभा पहुंचे थे।
राहुल प्रकाश कोल ने हाईस्कूल की पढ़ाई ' बापू उपरौध इण्टर कालेज' और इण्टर मीडिएट की पढ़ाई ' बीएलजे इण्टर कालेज' से पूरी की थी।
राहुल प्रकाश कोल के पिता पकौड़ी लाल कोल वर्तमान में सोनभद्र सुरक्षित सीट से दूसरी बार सांसद है। पत्नी रिंकी कोल जिला पंचायत सदस्य है।
भाई जगप्रकाश कोल की पत्नी गरिमा सिंह ब्लाक प्रमुख पटेहरा है। विधायक को एक बेटा दो बेटी है।
बेटा सम्राट सिंह कक्षा चार का छात्र है, दो बेटी अंशिका सिंह कक्षा सात आस्था सिंह कक्षा पांच की छात्रा है।
मृतक विधायक राहुल प्रकाश कोल का शव मुम्बई से बाबतपुर एयरपोर्ट लाया गया, जहाँ से शव उनके पैतृक गांव कुबरी पटेहरा पहुंचा।
निधन का समाचार मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिता पकौड़ी लाल कोल को पत्र भेजते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दी श्रद्धांजलि, कहा भाई को खोने का है दुख विधायक राहुल कोल के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में पहुंची अनुप्रिया पटेल भावुक हो गईं।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मेरे लिये राहुल विधायक नही थे। राहुल कोल मेरे भाई सामान थे। अपने भाई को खोकर हम पूरा अपना दल एस परिवार दुखी है।
By Anant Dev Pandey Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt