'IPL के दीवाने हैं भारतीय क्रिकेट फैंस, टेस्ट देखना नहीं है पसंद', सीरीज से पहले दिग्गज का बड़ा बयान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं।
दोनों देशों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी वहां पहुंच चुके हैं।
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने तो मैदान पर जाकर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।
भारतीय लोगों को पसंद है IPL भारत में आईपीएल का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। टूर्नामेंट शुरू होने में अभी काफी समय बचा हुआ है।
लेकिन फैंस अभी से इस लीग की चर्चाएं कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के दिग्गज ने आईपीएल पर तंज कसते हुए अपनी बात रखी है।
इयान बॉथम ने स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्मिथ ने बया दिया कि वह ससेक्स के लिए खेलना चाहते हैं।
भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड शानदार रहा है। स्टीव स्मिथ के बल्ले से इस सीरीज में भी बड़े रनों की उम्मीद होगी।
स्मिथ ने सीरीज शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत दौरे में हमने अभ्यास मैच खेलने का फैसला लिया।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt