Indian Railways: प्रति मिनट 2 .25 लाख टिकट, 4 लाख Enquiry, जानें रेलवे के पिटारे में और क्या है ?
24 के बजट में रेलवे को भारी आवंटन का असर दिखने लगा है।
रेलवे ने अपनी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बहुत ही महत्वाकांक्षी योजनाएं तैयार करनी शुरू कर दी हैं।
इनमें प्रति मिनट टिकट जारी करने की क्षमता से लेकर प्रति मिनट रेलवे पूछताछ की संख्या में भी 10 गुना तक बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है।
नेशनल ट्रांसपोर्टर अपने बुनियादी ढांचे के विकास पर पूरी ताकत झोंकने की योजना में जुट गया है।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे की प्रति मिनट टिकट जारी की क्षमता में करीब 10 गुना बढ़ोतरी की योजना पर काम करने की बात कही है।
रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे ने वित्त वर्ष 2023 - 24 में 7,000 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बिछाने का भी लक्ष्य तय किया है।
इस समय टिकट जारी करने की क्षमता प्रति मिनट टिकट 25,000 टिकट है। टारगेट इसे 2 .25 लाख प्रति मिनट करने की है।
अश्विनी वैष्णव के मुताबिक भारतीय रेलवे इस योजना पर भी काम कर रहा है कि प्रति मिनट रेलवे इंक्वायरी को अटेंड करने की क्षमता को भी 4 लाख तक ले जाएं।
उन्होंने कहा, ' इंक्वायरी को अटेंड करने की क्षमता को भी प्रति मिनट 40,000 से बढ़ाकर 4 लाख प्रति मिनट करने की है।
अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2022 - काम 12 23 में 4,500 किलो का हिसाबमी हुआ हैटर में रेलवे ट्रैक बिछाने का टारगेट सेट किया है।
यह किलोमीटर प्रतिदिन से।
अमृत भारत स्कीम के तहत 1,275 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। अमृत भारत स्कीम के तहत मेकओवर करेगा।
इनमें से नई दिल्ली, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और पुरी में पुनर्विकास का काम चल रहा है।
इसके अलावा मंत्रालय ने हाइड्रजनों इंजन वाले ट्रेन और वंदे भारत मेट्रो ट्रेनें भी लॉन्च करने का ऐलान कर रखा है
By Anjan Kumar Chaudhary Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt