मनीष पॉल के शो में छलका अब्दु रोजिक का दर्द, कहा- कभी लोग मुझ पर पैसे फेंकते थे
बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रह चुके अब्दु रोजिक अपनी क्यूटनेस और प्यारे व्यवहार से करोड़ो दिलों में अपनी खास जगह बनाने में सफल हुए हैं।
तजाकिस्तान के रहने वाले अब्दु रोजिक हाल ही में एक्टर और होस्ट मनीष पॉल के पॉडकास्ट में मेहमान बनकर पहुंचे थे जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में कई बड़े खुलासे किए।
मनीष पॉल के पॉडकास्ट में बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक का वीडियो जब से अपलोड हु हैआ है। तब से लोगों ने इस पर अपना ढेर सा थीरा प्यार उड़ेल दिया।
वीडियो में अब्दु ने बताया- एक समय ऐसा जब लोग उन पर धौस जमाते थे और पैसा फेकते थे।
मैं कभी स्कूल नहीं जा पाया अब्दु रोजिक ने आगे बताया- मैं कभी स्कूल नहीं जा पाया। अगर स्कूल जाता तो आज और आगे बढ़ सकता था।
हमारे यहां ढाई घंटे पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता था और कभी- कभी बर्फ इतनी ज्यादा हो जाती थी कि स्कूल जाना मुश्किल हो जाता था।
ऐसे में मेरे लिए स्कूल जाना संभव नहीं हो सका। आज लोगों से मिल रही इतनी मोहब्बत देखकर अब्दु रोजिक को यकीन नहीं हो पा रहा है कि वह अब बड़े स्टार हो गए हैं।
अब्दु रोजिक अपनी क्यूट हरकतों से सबका दिल जीतने वाले अब्दु रोजिक पहले से ही एक स्टार थे लेकिन बिग बॉस 16 ने उन्हें भारत के हर कोने में मशहूर कर दिया है।
अब्दु ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह बाथटब में बैठकर अपने कपड़े धोते दिख रहे हैं।
'बिग बॉस 16' में कंटेस्टेंट के रूप में नजर चुके अब्दु रोजिक तजाकिस्तान के रहने वाले हैं और उन्हें इस शो में भारतीय फैंस से जमकर प्यार मिला है।
दुबई में अब्दु के चाहने वालों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। खबर है कि अब्दु को इस शो के बाद ' बिग ब्रदर्स यूके' का हिस्सा बनने का भी ऑफर मिला है।
मनीष पॉल की एक्टिंग है लाजवाब वहीं पॉडकास्ट के होस्ट मनीष पॉल आखिरी बार फिल्म जुग जुग जियो में नजर आए थे।
उन्होंने अपनी कॉमिक एक्टिंग से सबको खुश कर दिया था। फिलहाल मनीष पॉल पूरी तरह से अपनी डिजिटल पारी खेलने के लिए तैयार हैं।
इस शो में मनीष पॉल अलग रूप- रंग में नजर रहे हैं।
By Purnima Acharya Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt