IND vs AUS: अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका, कुंबले को पछाड़ हासिल करेंगे
बड़ा रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गाबा के मैदान पर चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम किया।
नागपुर में खेला जाएगा पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर 9 फरवरी से 13 फरवरी तक पहला टेस्ट खेला जाएगा।
इस टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।भारतीय टीम में टेस्ट सीरीज के लिए चार स्पिनर मौजूद हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक खेले 88 मैचों में 24.30 की औसत, 2.77 की इकॉन्मी और 52.5 के स्ट्राइक रेट के साथ 449 विकेट लिए हैं।
अगर वह नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो भारत के लिए टेस्ट की सबसे कम पारियों में 450 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
मुथैया मुरलीधरन लिस्ट में हैं टॉप पर टेस्ट मैच में सबसे तेज 450 विकेट लेने के मामले में पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम है।
उन्होंने सिर्फ 80 मुकाबलों में 450 विकेट झटकने में कामयाबी हासिल की थी।मुथैया मुरलीधरन के बाद भारत के अनुल कुंबले 93 मैचों में यह कारनामा किया था।
By Amit Kumar Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt