सलमान खान के पिता सलीम खान ने बताया क्यों करनी पड़ी थी हेलेन से दूसरी शादी,
पहली पत्नी ने कह दी थी ऐसी बात
सलमान खान के पिता हाल ही में उन्होंने अपने बेटे अरबाज खान के शो में अपनी दोनों शादियों को लेकर कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जिनने जानने के बाद से उनके खुदे के बेटों से लेकर आम जनता तक हैरान हो गई है।
सलीम खान ने सुशीला चरक से लव मैरिज की थी।दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे।
सलीम खान ने अपनी दोनों पत्नियों सुशीला चरक यानी सलमा और हेलेन के साथ अच्छे से रहते हैं।वहीं सलमा और हेलेन बीच भी अच्छे संबंध हैं।
सलीम खान ने हाल ही में अपने हैं बेटे अरबाज खान के शो द इंविंसिबल्स विद अरबाज खान में अपनी पर्सनल जिंदगी के कई राज खोले।
सलीम खान ने बताया कि जब वह पहली बार अपनी पत्नी सलमा के परिवार से मिलना चाहते थे तो उनके होने वाले ससुर ने उनसे मिलने से मना कर दिया था क्योंकि उनका धर्म उन्हें स्वीकार नहीं था।
उनके पिता सलीम खान ने हिंदू परिवार के विरोध का सामना किया था कि।
जब अरबाज खान ने पिता सलीम खान से हेलेन से शादी के बारे में पूछा तो सलीम खान ने बताया कि आखिर उन्होंने हेलेन से दूसरी शादी क्यों की थी।
सलीम खान ने कहा- वह उम्र के एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच गई थीं, जहां उस तरह के ग्लैमरस रोल करना नामुमकिन था।
सलीम खान ने बताया कि उन्होंने पत्नी सलमा को सबसे पहले बताया था कि उनका हेलेन के साथ अफेयर है और वह उनसे शादी करना चाहते हैं।
सलीम खान के मुताबिक, सलमा ने इस पर कुछ खास नहीं कहा था।सलमा ने गुस्से में बस इतना कहा था- तुम अच्छा कर रहे हो और इसके लिए तुम्हे अवॉर्ड मिलना चाहिए।
यह एक इमोशनल एक्सीडेंट है और किसी के भी साथ हो सकता है।
अरबाज खान ने कहा- समय सबकुछ सिखा देता है, तब उन्हें पिता सलीम खान की बात समझ में आई थी।
अरबाज खान ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा- जब हम बड़े हुए तो हमारी जिंदगी में भी वही परिस्थितियां आ गईं।
By Purnima Acharya Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt