Birthday Special : कृति सेनन का ब्रो है ' फुकरे' का चूचा वरुण शर्मा, जानती हैं एक्टर के सारे सीक्रेट
वरुण शर्मा ने जब ' छिछोरे' में सेक्सा का किरदार निभाया तो लगा ही नहीं कि वह एक्टिंग कर रहे हैं।
साइड एक्टर और कॉमेडियन के तौर पर वरुण शर्मा ने बॉलीवुड में अपना एक खास मुकाम बनाया है।
वरुण शर्मा को अपने पहले फिल्म में ही धोखा मिला था। वरुण से कहा गया था कि फिल्म में उनका रोल हीरो के दोस्त का है।
लेकिन जब वह फिल्म के सेट पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि फिल्म में उन्हें बैकग्राउंड आर्टिस्ट का किरदार दिया गया था।
वरुण शर्मा जब स्कूल में पढ़ते थे, उसी समय उनके जीवन में प्यार आया था।
उस समय घर की सभी औरतें एकता कपूर के सीरियल ' कसौटी जिंदगी की' को देखने में व्यस्त रहती थी।
लेकिन जैसे ही यह सीरियल खत्म हुआ वरुण शर्मा की लव स्टोरी पर भी ब्रेक लग गया।
वरुण शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन से बहुत गहरी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। कृति ने भी कई बार कहा है, " वरुण मुझे लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव है।"
कृति से अपनी गहरी दोस्ती के बारे में वरुण शर्मा ने कहते हैं, " मैं बहुत खुशनसीब हूं कि कृति जैसा एक दोस्त एक भाई मेरे पास है। मैं उन्हें ब्रो बुलाता हूं।"
By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt