Indore: बारात में DJ बुलाने वाले हो जाएं सावधान, ट्रैफिक जाम होने पर भरना पड़ा 4 हजार का जुर्माना
इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इंदौर को स्वच्छता के बाद ट्रैफिक में नंबर वन बनाना है।
इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जो उन लोगों के लिए सबक है, जो बारात में डीजे वाहन बुलाकर ट्रैफिक जाम करते हैं।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महानगर इंदौर महेश चंद जैन के यातायात प्रबंधन हेतु भ्रमण के दौरान बाणगंगा रेलवे क्रासिंग से गुजरते वक्त देखा कि बाणगंगा रोड से जा रही बारात में डीजे अत्यधिक तेज आवाज में बजाकर, डीजे और बारात द्वारा पूरे मार्ग का यातायात अवरुद्ध किया जा रहा है।
सूबेदार ब्रजराज अजनार ने डीजे वाहन के चालक पर 4000 रुपये का जुर्माना कर समन शुल्क राशि जमा करवाई।
वाहन चालक और डीजे ऑपरेटर को हिदायत दी गयी कि अत्यधिक तेज आवाज में डीजे ना चलाये और सड़क के एक किनारे में ही वाहन चलाये, यातायात को अवरुद्ध नहीं करे।
इंदौर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार काम कर रही है।
इसी का परिणाम है कि, अब शहर में धीरे- धीरे ट्रैफिक व्यवस्था को बंद करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधरती नजर रही है।
By Naman Matke Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt