कई प्रदेशों के युवाओं की ज़िंदगी से हो रहा था खिलवाड़, लाखों का नकली प्रोटीन पाउडर और एनर्जी ड्रिंक बरामद
उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेरठ के एक मकान से बड़ी- बड़ी नामी कंपनियों के डुप्लीकेट प्रोटीन पाउडर बनाने वाले एक गिरोह को धर दबोचा है।
इस छापेमारी में भारी मात्रा में नकली प्रोटीन, खाली डिब्बे और प्रोटीन बनाने का मटेरियल बरामद किया है।
वहीं पुलिस ने इस गिरोह के 3 लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया है।
मेरठ के इस्लामाबाद में वजाहद राणा के मकान में फैक्ट्री डालकर, वहां नकली प्रोटीन पाउडर और एनर्जी ड्रिंक बनाने का काम किया जा रहा था।
पुलिस टीम ने इस सूचना पर गुरुवार रात दबिश देकर आरोपी आयाम राणा, वजह निशान की गिरफ्तारी की।
कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी के क्षेत्र में ब्रांडेड कंपनियों का नकली प्रोटीन बनाकर बेचा जा रहा है और युवाओं की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर इस्लामाबाद के ताला फैक्ट्री पर एक मकान में छापा मारा, जहां पुलिस ने देखा कि भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों का प्रोटीन तैयार किया जा रहा है।
पुलिस ने मौके से 8 लाख 50 हजार का प्रोटीन बरामद किया है और 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस नेटवर्क की तलाश शुरू कर दी है, और जल्द पूरे गैंग का खुलासा हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि ब्रांडेड कंपनियों का नकली प्रोटीन यह लोग मेरठ समेत आसपास के इलाकों में सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे।
वह करीब पिछले 6 माह से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अनुसार उन्होंने अब इनके बाकी ने कर है और जल्द पूरे गैंग का खुलासा होगा।
नकली प्रोटीन पाउडर और एनर्जी ड्रिंक का इस्तेमाल करने हार्ट अटै हैंक, ब्लड प्रेशर, लिवर डैमेज, पाचन क्रिया में परेशानी और किडनी डैमेज जैसे जानलेवा समस्याएं हो सकती हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि ज्यादा दिनों तक इस नकली प्रोटीन का इस्तेमाल करने पर लोगों की जान तक जा सकती।
By Neeraj Shukla Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt