'गले में माला और माथे पर भस्म'...' तारक मेहता' को ये क्या हुआ? इंटरनेट पर शैलेश लोढ़ा की तस्वीरों से मचा हंगामा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के दर्शकों को शो के अहम किरदार शैलेश लोढ़ा ने तगड़ा झटका दिया था। अचानक खबर आई कि एक्टर ने शो को छोड़ दिया है।
सालों से शो में ' तारक मेहता' बनकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले शैलेश लोढ़ा का जाना शो को जैसे नीरस कर गया।
शैलेश लोढ़ा ने शो क्या छोड़ा, मानो शो की जान ही चली गई।
सालों से ' तारक मेहता' बनकर दर्शकों को जमकर हंसाने वाले शैलेश लोढ़ा का अचानक यूं शो को अलविदा कहना फैंस को काफी मायूस कर गया।
इस बीच शैलेश लोढ़ा एक बार फिर सुर्खियों में आए हैं।
आखिर सन्यासी क्यों बने एक्टर? ये तस्वीर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर की है, जिसमें उनके गले में माला लटक रही है।
एक्टर ने माथे पर टीका लगाया हुआ है। और आंखे बंद की हुई है। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में शैलेश लोढ़ा ने लिखा है कि हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करें...।
शैलेश लोढ़ा ने कहा कि सर मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, शो में आपको बहुत मिस कर रहा हूं।
इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटाने के साथ इमोशनल भी हो रहे हैं और तारक मेहता शो में उनके किरदार को भी काफी मिस कर रहे हैं।
View this post on Instagram A post shared by Shailesh Lodha ( @iamshaileshlodha) By Kusum Bhatt Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt