World
Cancer
Day
2023:
बॉलीवुड
के
वो
5
अनमोल
स्टार्स
जिन्होंने
बहादुरी
से
कैंसर
से
लड़ी
जंग
और
हासिल
की
जीत
हर
साल
4 फरवरी
को
विश्व
कैंसर
दिवस
मनाया
जाता
है।
इस
दिन
को
मनाने
के
पीछे
का
मुख्य
उद्देश्य
लोगों
के
बीच
कैंसर
जागरूकता
को
बढ़ाना
और
दुनिया
भर
में
कैंसर
की
रोकथाम,
पहचान
और
उपचार
को
बढ़ावा
देना
है।
कई
बॉलीवुड
हस्तियों
ने
कैंसर
से
अपनी
लड़ाई
के
बारे
में
खुलकर
बात
की
है।
सोनाली
बेंद्रे
बॉलीवुड
एक्ट्रेस
सोनाली
बेंद्रे
को
साल
2018
में
अपने
मेटास्टेटिक
कैंसर
का
पता
चला
था।
उन्होंने
अपने
इस
कैंसर
का
इलाज
अमेरिका
में
करवाया
था
और
वह
आखिरकार
कैंसर
मुक्त
होकर
भारत
लौटी
थीं।
उन्होंने '
कल
हो
ना
हो'
और '
सरफरोश'
जैसी
कई
बॉलीवुड
ब्लॉकबस्टर
फिल्मों
में
अभिनय
किया
है।
सजंय
दत्त
साल
2020
में
संजय
दत्त
को
लंग
कैंसर
का
पता
चला
था।
उन्होंने
अपने
इसके
अलावा
वह
बॉलीवुड
फिल्म
शमशेरा
और
सम्राट
पृथ्वीराज
में
भी
नजर
आए
थे।
ताहिरा
कश्यप
फिल्म
निर्माता
ताहिरा
कश्यप
बॉलीवुड
एक्टर
आयुष्मान
खुराना
की
पत्नी
हैं।
उन्हें
साल
2018
में
अपने
ब्रेस्ट
कैंसर
के
बारे
में
पता
चला
था।
ताहिरा
ने
सही
समय
पर
उचित
दवा
और
ट्रीटमेंट
की
मदद
से
इस
कैंसर
को
हरा
दिया
और
बाद
में
उन्होंने
दर्शकों
से
स्तन
कैंसर
जागरूकता
फैलाने
का
आग्रह
भी
किया।
किरण
खेर
साल
2021
में
बॉलीवुड
एक्ट्रेस
किरण
खेर
को
अपने
मल्टीपल
मायलोमा
कैंसर
के
बारे
में
पता
चला
था।
उन्होंने
तब
लोगों
को
बताया
था
कि
उनकी
तबीयत
बिल्कुल
ठीक
नहीं
चल
रही
है।
इसका
इलाज
जल्द
से
जल्द
होना
जरूरी
है।
कोई
भी
उपचार
या
इसके
दुष्प्रभावों
से
गुजरना
पसंद
नहीं
करता
है।
लीजा
रे
मल्टीपल
मायलोमा
जैसे
एक
दुर्लभ
और
लाइलाज
ब्लड
कैंसर
से
पीड़ित
हो
गई
थीं।
स्टेम
सेल
ट्रांसप्लांट
प्राप्त
करने
से
पहले
उन्हें
चार
महीने
कीमोथैरेपी
से
गुजरना
पड़ा
था।
फरवरी 2010
में
लीजा
रे
कैंसर
मुक्त
हो
गई
थीं।
By
Purnima
Acharya
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें