Tata Group के इस शेयर में है दम, करा सकता है तगड़ी कमाई
Tata Group Share : टाटा ग्रुप की ढेर सारी कंपनियां हैं, जो कि शेयर बाजार पर लिस्टेड हैं। इन्हीं में से एक है इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ( आईएचसीएल)।
आईएचसीएल की शुरुआत 1899 में जमशेदजी टाटा ने की थी और इसका हेडक्वार्टर मुंबई में है जहाँ इसका मैन होटल ताज महल पैलेस होटल भी मौजूद है।
इंडियन होटल्स के नतीजे कैसे रहे हैं। कंपनी ने दिसंबर 2022 को समाप्त वित्त वर्ष 2022 - 23 की तीसरी तिमाही में 403 .56 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसके मुनाफे में चार गुना वृद्धि दर्ज की गयी, जो कि एक साल पहले की समान तिमाही में 95 .96 करोड़ रुपये रहा था।
कितना दिया है रिटर्न इंडियन होटल्स का शेयर बीते 5 दिन में 7 .84 फीसदी तक उछला है। इसका एक महीने का रिटर्न खाली 1 .19 फीसदी रहा है।
6 महीनों में इसने 17 .71 फीसदी रिटर्न दिया है। 2023 में अब तक यह 0 .36 फीसदी चढ़ा है। बीते एक साल में यह शेयर 47 .08 फीसदी चढ़ा है।
बीते 5 सालों में यह 132 .46 फीसदी रिटर्न दे चुका है।
शुरुआत से अब तक रिटर्न ये शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 14 जुलाई 1995 को आया था, तब से अब तक यह 617 .17 फीसदी रिटर्न देने में कामयाब रहा है।
इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 348 .70 रु और निचला स्तर 180 .75 रु रहा है। कंपनी की मार्केट कैपिटल इस समय 45,218 .44 करोड़ रु है।
1902 में हुई कंपनी का पहला होटल खोला गया था - मुंबई के कोलाबा में। ये था ताजमहल पैलेस होटल जो कि 1903 में खोला गया था।
1980 में ताज ग्रुप ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय होटल खोला - सना, यमन में। ताज शेबा होटल और लुसाका, जाम्बिया में ताज पामोद्ज़ी।
आईएचसीएल ने कोलंबो में ताज एक्सोटिका बेंटोटा और ताज समुद्र के साथ श्रीलंकाई बाजार में एंट्री की।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt