बालिग हुआ ' ब्लैक' : इस फिल्म के कारण अभिषेक बच्चन की दुल्हन बनते- बनते रह गयी रानी मुखर्जी
'गंगूबाई काठियावाड़ी' की फिल्म ' ब्लैक' में रानी मुखर्जी ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो अंधी, गूंगी और बहरी थी।
वहीं उसके टीचर की भूमिका अमिताभ बच्चन ने निभाया था।
संजय लीला भंसाली की फिल्म ' ब्लैक' में रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन के बीच की केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया था।
जब संजय लीला भंसाली ने रानी मुखर्जी को दिव्यांग लड़की के इस रोल का प्रस्ताव दिया था तो रानी परेशान हो गयी थी।
फिल्म ' ब्लैक' में अमिताभ बच्चन ने भले ही रानी मुखर्जी के टीचर की भूमिका निभाई हो लेकिन फिल्म में उनके और रानी के बीच किसिंग सीन था।
इस सीन ने काफी हंगामा मचा दिया था। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इस सीन की चर्चा होने लगी थी।
अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी एक- दूसरे के प्यार में थे।
जब फिल्म में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी के बीच किसिंग सीन फिल्माया गया तो अभिषेक बच्चन को इसका काफी झटका लगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीन की वजह से ही जया बच्चन ने भी रानी मुखर्जी से दूरी बना ली और रानी अभिषेक बच्चन की दुल्हन बनते- बनते रह गयी।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt