कियारा आडवाणी की वजह से ' Shark Tank' के जज का होने वाला था तलाक! पत्नी ने खूब मचाया था बवाल
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की ही खबरें रही हैं। दोनों की शादी की तैयारियां काफी जोरों- शोरों से चल रही हैं।
कियारा आडवाणी भी अपनी शादी के लिए राजस्थान के जैसलमेर को रवाना हो चुकी हैं। खबरों के मुताबिक आज ही दोनों की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी।
इस बात में जरा सा भी शक नहीं है कि कपल की शादी यादगार होने वाली है।
अशनीर ग्रोवर ने अपनी किताब ' दोगलापन' में हाऊ कियारा ऑलमोस्ट गॉट मी डिवॉर्स्ड चैप्टर में एक्ट्रेस संग की वजह से अपने तलाक की बात का जिक्र किया है।
किताब में उन्होंने लिखा कि कैसे कियारा की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी में खलल पड़ी और उनका तलाक होते- होते बचा।
सुबह अशनीर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर एक बिजनेसमैन दोस्त से बात कर रही थीं और उनसे उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में पूछ रही थीं।
उन्होंने कहा कि इसके बाद माधुरी जैन की दोस्त ने कहा कि उन्होंने सिमा आंटी की तरह की कई हाईप्रोफाइल मैचमेकर से संपर्क किया।
कियारा आडवाणी ने अपनी मां की ओर मुड़े और माधुरी ने कियारा आडवाणी का रिश्ता आता आपके बेटे के लिए।
Sid- Kiara ने कियारा के बारे में ये बात सुनी तो उनके बात ही करना बंद कर दिया। अब ये मामला चर्चा में बना हुआ है।
कियारा कियारा आडवाणी की शादी की बात करें, तो एक्ट्रेस अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा संग 6 या 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में सात फेरे लेने जा रही हैं।
कियारा अपनी शादी के लिए राजस्थान रवाना भी हो चुकी हैं। एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया, तो वे बेहद सिंपल और सुंदर लग रही थीं।
फिलहाल फैंस कियारा और सिद्धार्थ की शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।
By Kusum Bhatt Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt