Video: हाई स्पीड ' वंदे भारत' ट्रेन में परोसा जा रहा घटिया खाना! शिकायत के बाद मिला ये जवाब
भारत में सबसे ज्यादा स्पीड से चलने वाली ' वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन इन दिनों जमकर चर्चाओं में है।
देश के अलग- अलग राज्यों में इस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है।
ऐसे में यात्री भी इस हाई स्पीड ट्रेन के सफर का जमकर आनंद उठाते नजर रहे हैं, लेकिन रेलवे हमेशा से अपने खाने को लेकर आलोचना का शिकार होता है।
विशाखापट्नम से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने के एक महीने के भीतर एक यात्री ने ट्रेन में घटिया खाना परोसे जाने का एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया।
वीडियो को वंदे भारत ट्रेन में शूट किया गया था, जो विजाग ( विशाखापट्नम) से हैदराबाद की ओर जा रही थी।
इस वीडियो को एक पत्रकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ' वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को दिए जाने वाले भोजन में गुणवत्ता सही नहीं है, विजाग से हैदराबाद आने वाली ट्रेन में वडा से तेल निचोड़ा गया है, यात्री नाश्ता खाने से डर रहे हैं।
हाल ही में कूड़ा फैलाने की तस्वीर हुई थी वायरल वीडियो पर अपना जवाब देते हुए।
आईआरसीटीसी ने कहा, " सर, संबंधित अधिकारी को ठोस कदम उठाने के लिए सूचित किया गया है।
हाल ही में वंदे भारत ट्रेन में कचरे की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसको लेकर लोगों ने ट्रेन के अंदर कूड़ा डालने की निंदा की थी।