Tata Cars पर मिल रही छूट, जानिए फरवरी में कितनी होगी बचत
मारुति और होंडा जैसी कार निर्माता कंपनियों ने फरवरी 2023 के लिए मंथली छूट देना शुरू कर दिया है।
टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने आईसीई लाइनअप में कीमतों में बढ़ोतरी की थी, लेकिन इस फरवरी में उन मॉडलों को खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए कुछ कैश, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।
टाटा टियागो पर नकद छूट 10,000 रुपये, एक्सचेंज बेनेफिट 10,000 रुपये और कॉर्पोरेट छूट 5,000 रुपये तक मिल रही है।
इस तरह इस कार पर मिलने वाले कुल बेनेफिट हुए 25,000 रुपये तक। यहां दिए गए ऑफर्स टियागो के सभी वेरिएंट के लिए हैं।
अंतर केवल कॉर्पोरेट छूट पर है जो पेट्रोल वर्जन के लिए 3,000 रुपये है।
टाटा अल्ट्रोज पर कैश छूट 15,000 तक, एक्सचेंज बेनेफिट 10,000 और कॉर्पोरेट छूट 3,000 रुपये तक है। इस तरह कार पर कुल बेनेफिट हुए 28000 रु तक के हैं।
अल्ट्रोज़ के डीज़ल वेरिएंट पर अधिकतम लाभ मिल रहे हैं। इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
टाटा सफारी टाटा सफारी पर कैश छूट 10,000 तक, एक्सचेंज बेनेफिट 25,000 और कॉर्पोरेट छूट 10,000 रुपये तक है।
इस तरह कार पर कुल बेनेफिट हुए 45000 रु तक के हैं। इसके सभी वेरिएंट पर ये सारे बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
सफारी की नई कीमतें 15 .65 लाख रुपये से 24 .01 लाख रुपये के बीच हैं।
टाटा नेक्सन टाटा नेक्सन पर केवल 3000 रु का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, यह डिस्काउंट केवल पेट्रोल वेरिएंट पर लागू है।
इस कार की नई कीमतें 7 .80 लाख रुपये से 14 .30 लाख रुपये के बीच हैं। ये ऑफ़र आपके लोकेशन और चुने गए वेरिएंट के आधार पर अलग हो सकते हैं।
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप अपनी करीबी टाटा डीलरशिप से संपर्क करें। हाल ही में टाटा ने अपनी कारों के रेट भी बढ़ाए हैं।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt