क्यों होते रेलवे टिकट पर GNWL, RLWL और PQWL कोड, टिकट कंफर्म होने में होते हैं बहुत अहम
कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 से अधिक तक पहुंच जाती है। ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद आवश्यक हो जाता है। कि यह वेटिंग लिस्ट क्या होती है।
वेटिंग लिस्ट कितनी तरह की होती है। रेलवे ट्रेन के ओरिजिन स्टेशन से लेकर उसके गंतव्य स्टेशन के बीच कई तरह वेटिंग टिकट जारी करती है।
जनरल वेटिंग लिस्ट ( जीएनडब्लूएल) टिकट क्या होता है जब आप ओरिजनल स्टेशन से यात्रा को शुरू करते है, तो फिर आपको जीएनडब्लूएल टिकट मिलती है।
उदाहरण कोई ट्रेन छिंदवाड़ा से दिल्ली जा रही है, तो फिर छिंदवाड़ा से टिकट लेने पर आपको यह टिकट मिलता है।
अगर आप उसी ट्रेन के कंफर्म होने का चांस बेहद ज्यादा होता है।
आरएलडब्लूएल वेटिंग टिकट को ट्रेन के शुरू और गंतव्य स्टेशन के बीच के स्टेशनों से जारी किया जाता है। इसके एक उदाहरण से समझते है।
अगर आप हवाड़ा से दिल्ली की ट्रेन है। अगर आप इस ट्रेन की टिकट को पटना से लेते है, तो फिर उसे आरएलडब्लूएल टिकट मिलेगा।
पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट ( पीक्यूडब्लूएल) क्या होता है अगर आप ट्रेन से रूट के छोटे स्टेशन से वेटिंग टिकट को लेते है, तो फिर आने पीक्यूडब्लूएल वेटिंग टिकट मिलता है।
इस वेटिंग टिकट के भी कंफर्म होने का चांस बेहद कम रहता है।
By Ritesh Pateliya Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt