भारत स्पिन विकेट बनाकर ऑस्ट्रेलिया को हराएगा, पाकिस्तान से आई हैरान करने वाली प्रतिक्रिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज की चर्चा हर कोई कर रहा है। भारतीय पिचों को लेकर भी काफी बयानबाजी देखने को मिल रही है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा है कि इस सीरीज में भारतीय टीम के पास बढ़त रहेगी क्योंकि वहां स्पिन विकेट होंगे।
राशिद लतीफ ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत टर्निंग विकेट बनाएगा क्योंकि उनको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है।
वहां एक कड़ी प्रतिस्पर्धा है, लेकिन मुझे लगता है कि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के ऊपर भारतीय टीम हावी रहने वाली है।
टीम इंडिया की बैटिंग अच्छी दिख रही है लतीफ ने भारतीय टीम को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और इसे एक संतुलित टीम माना।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कहा की यह संतुलित दिख रही है।
रोहित शर्मा ने टॉप ऑर्डर में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत आने से पहले सिडनी में स्पिन विकेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया था।
कर्नाटक के अलूर में ऑस्ट्रेलिया की टीम अभ्यास कर रही है और काफी स्पिन विकेट पर कंगारू बल्लेबाज अभ्यास करते हुए दिखाई दिए हैं।
By Naveen Sharma Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt