Axis Mutual Fund लाया नया NFO, कमाई का बेहतरीन मौका
एक्सिस म्यूचुअल फंड हाउस अपनी किसी स्कीम का पहले एनएफओ ( न्यू फंड ऑफर) लाते हैं, जो कि आईपीओ से मिलता- जुलता होता है।
पहले एनएफओ आता है और उसके बाद शेयरों की तरह ही उस स्कीम की यूनिट्स में सामान्य ट्रेड शुरू हो जाता है।
इसीलिए एनएफओ निवेशकों के लिए कमाई का अच्छा मौका माना जाता है।
एक्सिस म्युचुअल फंड ने एक्सिस बिजनेस साइकिल फंड एक ओपन- एंडेड स्कीम लॉन्च करने की घोषणा की है।
जो लोग इकोनॉमी में बिजनेस साइकिल्स के अलग- अलग फेज के जरिए निवेश करना चाहते हैं, वे 16 फरवरी, 2023 तक खुले हुए इस स्कीम के नए फंड ऑफर ( एनएफओ) के माध्यम से अपना पैसा निवेश कर सकते हैं।
स्कीम में इक्विटी और इक्विटी संबंधित इंस्ट्रूमेंट्सेगा में 80 से 100 फीसदी तक निवेश कर।
स्कीम के परफॉर्मेंट को निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स के साथ बेंचमार्क किया जाएगा।
जरूरी निवेशक इस फंड में न्यूनतम सब्सक्रिप्शन राशि 5000 रु रख सकते हैं। इसके बाद निवेशक 1000 रु की अतिरिक्त यूनिट और 1 रु के गुणक में खरीद सकते हैं।
एनएफओ अवधि के दौरान नेट एसेट वैल्यू ( एनएवी) को 10 रु प्रति यूनिट पर सीमित किया गया है।
कौन करेगा फंड को मैनेज फंड को आशीष नाइक मैनेज करेंगे। इसमें कोई एंट्री लोड लागू नहीं है।
यदि निवेशक यूनिटों के आवंटन की तारीख से 12 महीने पूरे होने पर या उससे पहले उन्हें रिडीम करते हैं, तो फंड हाउस निवेश का 10 प्रतिशत एक्जिट लोड चार्ज करेगा।
बाकी निवेश के लिए एक्जिट लोड एक प्रतिशत तक सीमित है।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt