सिद्धार्थ-कियारा की शादी की खबरों के बीच इस एक्टर-एक्ट्रेस ने रचाया ब्याह,
तस्वीरें हो रहीं वायरल
चित्राशी रावत ने शादी कर ली है।उन्हें 'प्रेमयी' के सेट पर मिलाया था कि दोनों छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी के बंधन में बंधे हैं।
गोल्डन लहंगे और लाल चुन्नी में करीबी दोस्तों के अलावा परिवार के सदस्य शामिल हुए हैं।दोनों की शादी में से वायरल हो रही हैं।
दोनों की पहली मुलाकात 'प्रेमयी' के सेट पर हुई थी।इस फिल्म में ध्रुवादित्य,
चित्राशी के बॉयफ्रेंड की भूमिका निभाई थी और तब से ही दोनों रिलेशनशिप में
थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में चित्राशी ने बताया था कि वो असल में कोर्ट
मैरिज करना चाहती थीं।
'रिश्ते का सेलिब्रेशन'
उन्होंने कहा था - 'हमने सोचा था कि, हम सिंपल शादी करेंगे, पैसे बचाएंगे और घुमेंगे।
लेकिन हमारा परिवार भी शामिल होगा और फिर घर में कहा जाने लगा कि, ये सब एक बार ही होता है तो अब ऐसा कुछ होने जा रहा है।
छिपा कर रखा रिश्ता
वहीं, जब उनसे हनीमून के बारे में पूछा गया था तो चित्राशी ने कहा था- 'हमें
अभी हनीमून के बारे में सोचने का मौका नहीं मिला है।
हम बस समय के साथ आगे बढ़
रहे हैं।'चित्राशी और ध्रुव ने अपने रिलेशनशिप को लंबे समय से छिपा कर रखा है।
लविंग और चिल्ड आउट रिलेशनशिप
उन्होंने अपने और ध्रुव के रिलेशनशिप के बारे में कहा था- 'ये एक लविंग और
चिल्ड आउट रिलेशनशिप है।ये तभी संभव है जब रिलेशनशिप प्राइवेट हो।
हम एक
फिल्म सेट पर मिले थे और बहुत ही आसानी से एक दूसरे से कनेक्ट हो गए।हमें समझ
भी नहीं आया कि, हमें कब प्यार हो गया।ये काफी नेचुरल था।'
By Shweta Singh Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt