Mahima chaudhary ने खोला राज, Sanjay dutt से सीखी ये बात
इंदौर ने एलेक्टा मेडिकल सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी करते हुए अपनी एलेक्टा हार्मोनी सिस्टम लॉन्च की है, जो कैंसर मरीजों की की तैयारी में जुटा है।
सीएचएल हॉस्पिटल्स 114 में विश्व कै स्थापनांसर दिवस पर नयी प्रौद्योगिकी का उद्घाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर अभिनेत्री और कैंसर सर्वाइवर महिमा चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
संजय दत्त से सीखी ये बात
यह अपनी तरह का पहला लीनियर एक्सेलरेटर है, जिसका लक्ष्य कैंसर की देखभाल में
सुधार लाना और सटीक रेडिओथेरपी देना है।
उद्घाटन अवसर पर अभिनेत्री और कैंसर
सर्वाइवर महिमा चौधरी उपस्थित रही।एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने बताया कि, मैं संजय
दत्त को देखती थी, इधर शूट कर रहे हैं।
उधर, पिक्चर हिट भी दे रहे हैं, मैंने
कहा कमाल है ये इन्हें कैंसर है।मैं यहां पड़ी हुई हूं, इसके बाद मैंने और
स्टोरिया पड़ी।
एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने कहा कि, कैंसर उस स्टेज पर डिटेक्ट होना चाहिए, जब बहुत अर्ली है, उसके लिए बहुत सारे ट्रीटमेंट अवेलेबल है, जितना जल्दी आपको ट्रीटमेंट मिलेगा उतनी कम दवाइयों और उतनी ही कम तकलीफों से ठीक हो जाएंगे।
भारत में हर एक मिलियन आबादी के लिए 0.4 आरटी सिस्टम्स हैं।
एलेक्टा हार्मोनी जैसे उन्नत लिनक्स सबसे अच्छे इलाज 70% तक तेजी देकर समस्याओं के निवारण में मदद कर सकती है।
इससे लंबा वेटिंग टाइम कम हो सकता है, और मरीज की जान बचने की संभावना बढ़ती है।
By Naman Matke Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt