IND
vs
AUS:
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
को
बड़ा
झटका,
नागपुर
टेस्ट
में
नहीं
खेलेगा
मैच
विनर
खिलाड़ी,
जानें
वजह
बॉर्डर
गावस्कर
ट्रॉफी
के
पहले
मुकाबले
में
ऑस्ट्रेलिया
टीम
के
तेज
गेंदबाज
जोश
हेजलवुड
नहीं
खेल
सकेंगे।
टीम
के
धाकड़
गेंदबाज
मिचेल
स्टार्क
पहले
ही
उंगली
में
लगी
चोट
के
कारण
इस
मैच
से
बाहर
हो
गए
हैं।
ऐसे
में
अब
जोश
हेजलवुड
की
गैर
मौजूदगी
ने
कप्तान
पैट
कमिंस
की
टेंशन
को
बढ़ा
दिया
है।
जोश
हेजलवुड
के
टेस्ट
सीरीज
के
पहले
दो
मैचों
से
बाहर
रखा
जा
सकता
है।
इंजरी
के
कारण
टीम
मैनजमेंट
ने
जोश
हेजलवुड
को
नागपुर
टेस्ट
से
बाहर
रखने
का
फैसला
किया
है।
अगर
वह
आने
वाले
समय
में
फिट
नहीं
होते
हैं
तो
सीरीज
के
दूसरे
मुकाबले
से
भी
वह
आउट
हो
सकते
हैं।
जोश
हेजलवुड
के
दौरान
सिडनी
टेस्ट
में
गेंदबाज़ी
हो
गए
थे।
हेजलवुड
के
बाएं
पैर
में
अकिलिस
की
चोट
आई
थी,
जिसके
कारण
उन्हें
गेंदबाजी
करने
में
परेशानी
हो
रही
है।
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
उस्मान
ख्वाजा,
मैट
रेनशॉ,
स्टीव
स्मिथ,
डेविड
वॉर्नर,
ट्रेविस
हेड,
मार्नश
लाबुशेन,
एश्टन
एगर,
कैमरून
ग्रीन,
एलेक्स
कैरी,
पीटर
हैंड्सकॉम्ब,
पैट
कमिंस (
कप्तान),
स्कॉट
बोलैंड,
जोश
हेजलवुड,
नाथन
लियोन,
लांस
मौरिस
By
Amit
Kumar
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें