कोहली और स्मिथ में बेहतर कौन? बॉर्डरबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 'हीरो' बनने का मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं।
ऐसे में इस सीरीज को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी काफी उत्साहित हैं।भारत के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहुंचने का यह शानदार मौका होगा।
ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर हाल में सीरीज को जीतने की कोशिश करेंगे।
कोहली और स्मिथ में होगी जोरदार टक्कर
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ दोनों ही क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बना
चुके हैं।
भारत के लिए विराट कोहली ने तो ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने
टीम की कप्तानी की है।बल्ले से भी ये दोनों खिलाड़ी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम
कर चुके हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक बार फिर फैंस की नजरें इन दोनों
खिलाड़ियों पर होगी।ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज में किसका बल्ला
चलता है।
टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है।
ऐसे में स्टीव स्मिथ से ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की उम्मीद होगी।बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्मिथ के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका भी होगा।
विराट कोहली के पास भी इस सीरीज में खुद को साबित करने का मौका होगा।
कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 20 मैचों में 7 शतक लगा चुके हैं, इस बार अगर वह तीन शतक लगाते हैं तो सचिन तेंदुलकर के 34 मैच में सबसे ज्यादा 9 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
By Amit Kumar Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt