पूर्व पाक क्रिकेटर ने जताया कोहली पर भरोसा, कहा- अभी विराट का बेस्ट परफॉर्मेंस आना बाकी है...
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है।
कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ इस सीरीज में टीम को जीत दिलाने के लिए सही प्लेइंग इलेवन का चुनाव करने की कोशिश करेंगे।
भारत अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में तीन मैच जीत जाता है तो वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है।
भारतीय टीम के रनमशीन माने जाने वाले विराट कोहली से इस सीरीज में बड़ी पारी की उम्मीद होगी। कोहली बांग्लादेश के खिलाफ कुछ खास असर नहीं छोड़ पाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। ऐसे में विराट के पास इस सीरीज के दौरान कुछ बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका होगा।
पूर्व पाक क्रिकेटर सलमान बट ने विराट कोहली को लेकर कहा कि उनका बेस्ट परफॉर्मेंस आना अभी बाकी है।
सलमान बट ने कहा कि विराट कोहली ने पिछले कुछ समय से रन जरूर बनाए हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अभी भी वह अपना बेस्ट नहीं दे सके हैं।
विराट कोहली लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके करियर के दौरान कई गोल्डन ईयर थे जिसमें वह अजेय रहे।
जब आप कुमार संगकारा के करियर को देखते हैं, तो जिस तरह से उन्होंने अंत तक खेला वह अद्भुत था। जब वह युवा थे तो उसी तरह से नहीं खेलते थे।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt