Fact
Check:
क्या
वाकई
सिद्धार्थ
सागर
ने
छोड़
दिया
कपिल
का
शो?
एक्टर
ने
अफवाहों
पर
लगाया
विराम
हाल
ही
में
कपिल
शर्मा
शो
के
फैंस
को
उस
वक्त
तगड़ा
झटका
लगा,
जब
पता
चला
कि
शो
की
जान
सिद्धार्थ
सागर
ने
शो
छोड़
दिया।
कृष्णा
के
शो
में
ना
होने
से
पहले
ही
नाराज
बैठे
फैंस
को
जब
सिद्धार्थ
सागर
की
खबर
का
पता
चला,
तो
और
भी
दुखी
हो
गए।
हालांकि,
ये
सिर्फ
कयास
ही
थे
कि
उन्होंने
शो
को
अलविदा
कहा
है।
सिद्धार्थ
सागर
जब
भी
कपिल
शर्मा
शो
में
आते
हैं,
फैंस
की
खुशी
का
ठिकाना
ही
नहीं
रहता।
दर्शकों
को
अच्छी
तरह
पता
है
कि
शो
में
सिद्धार्थ
को
ठहाके
लगवाना
बहुत
अच्छी
तरह
से
आता
है।
ऐसे
में
अचानक
कॉमेडियन
के
शो
छोड़ने
की
खबर
से
फैंस
को
काफी
मायूसी
हुई।
सिद्धार्थ
ने
अफवाहों
पर
लगाया
विराम
अब
खुद
सिद्धार्थ
सागर
ने
इन
सभी
खबरों
को
लेकर
बयान
दिया
है।
'इंडियन
एक्सप्रेस'
संग
बातचीत
में
सिद्धार्थ
ने
कहा
कि
ऐसा
कुछ
नहीं
है।
ये
सभी
खबरें
झूठी
हैं।
जब
उनसे
शो
की
शूटिंग
के
बारे
में
सवाल
किया
गया,
तो
उन्होंने
कहा
कि
मैंने
कुछ
एपिसोड्स
के
लिए
शूट
नहीं
किया.
लेकिन
टीम
से
अभी
बात
हुई
है
मेरी।
'मुझे
नहीं
पता
क्या
रिपोर्ट्स
आई
हैं...'
हालिया
खबरों
के
मुताबिक,
सिद्धार्थ
सागर
को
लेकर
खबरें
थीं
कि
वे
कपिल
शर्मा
शो
से
पीछे
हट
गए
हैं।
एक्टर
से
फीस
की
अनबन
की
बातें
सामने
आ
रही
थीं।
इसके
बाद
इन
रिपोर्ट्स
पर
बात
करते
हुए
खुद
सिद्धार्थ
ने
कहा
कि
मैं
नहीं
जानता
कि
बाहर
मीडिया
के
सामने
क्या
बातें
आई
हैं।
बीते
दिनों
सिद्धार्थ
सागर
ने
अपनी
निजी
जिंदगी
में
काफी
उतार
चढ़ाव
देखे।
इसके
बाद
उन्होंने
कपिल
शर्मा
शो
में
वापसी
की।
कॉमेडियन
सिद्धार्थ
सागर
मशहूर
बॉलीवुड
सेलेब
की
शानदार
मिमिक्री
करते
थे।
इनमें
से
फैंस
को
उनका
सबसे
शानदार
किरदार
फनवीर
सिंह
बेहद
पसंद
था।
क्या
शो
की
फीस
को
लेकर
हुई
अनबन?
शो
से
जुड़े
सूत्र
ने
ये
जानकारी
भी
दी
कि
असल
में
फीस
में
बढ़ोतरी
पर
चर्चा
हुई
थी।
लेकिन
चैनल
और
एक्टर
के
बीच
ये
मामला
पहले
ही
सुलझ
चुका
है।
शो
में
सिद्धार्थ
के
ना
दिखने
पर
सवाल
पूछा
गया
तो
कॉमेडियन
ने
कहा
कि
कई
एक्टर्स
हैं,
जो
कपिल
शर्मा
शो
में
एक्ट
करते
हैं।
By
Kusum
Bhatt
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें