निवेशकों की मौजा ही मौजा : 5 शेयरों ने पांच दिन में दिया 66 .4 फीसदी तक रिटर्न, खूब हुआ फायदा
बीएसई सेंसेक्स 1,500 अंक या 2 .5 प्रतिशत से अधिक बढ़ कर 60,842 पर पहुंच गया और अपनी गिरावट से रिकवरी कर ली।
लेकिन अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स में बिकवाली के दबाव के कारण शेयर बाजार में बढ़त सीमित रही।
इससे पिछले हफ्ते में शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी।
ध्यानी टाइल एक स्मॉल- कैप कंपनी है। इसकी मार्केट कैप इस समय 18 .09 करोड़ रु है। पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में ये शेयर 66 .43 फीसदी उछला।
ये शेयर 5 दिन में 71 .50 रु से 119 रु पर पहुंचा। बीते शुक्रवार को ये 13 .33 फीसदी की उछाल के साथ 119 रु पर बंद हुआ।
मनकसिया लिमिटेड : 44 .89 फीसदी मनकसिया लिमिटेड भी रिटर्न देने के मामले में काफी आगे रहा। शेयर ने पिछले सप्ताह 44 .89 फीसदी रिटर्न दिया।
इसका शेयर 92 रु से 133 .30 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 44 .89 फीसदी रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 883 .40 करोड़ रु है।
बीते शुक्रवार को ये शेयर 2 .85 फीसदी की कमजोरी के साथ 134 .80 रु पर बंद हुआ।
गोयल एसोसिएट्स : 33 .33 फीसदी गोयल एसोसिएट्स ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इसका शेयर 1 .47 रु से 1 .96 रु पर पहुंच गया।
निवेशकों को इस शेयर से 33 .33 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 9 .20 करोड़ रु है।
बीते शुक्रवार को ये शेयर 9 .68 फीसदी की कमजोरी के साथ 1 .96 रु पर बंद हुआ।
लाइकिस : 28 .92 फीसदी लाइकिस ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों की झोली भर दी। इसका शेयर 45 .65 रु से 58 .85 रु पर पहुंच गया।
यानी निवेशकों को इस शेयर से 28 .92 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 114 .02 करोड़ रु है।
बीते शुक्रवार को ये शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 58 .85 रु पर बंद हुआ।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt