चेतेश्वर पुजारा ने किया एक बड़ा खुलासा, करियर की बेस्ट टेस्ट सीरीज के बारे में बताया
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के लिए आई हुई है। पहला मैच नागपुर में खेला जाना है। दोनों ही टीमों की तरफ से तैयारी चल रही है।
इस बीच भारतीय टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एक अहम बयान देते हुए इस ट्रॉफी के एक सीजन का जिक्र किया है, जो उनको सबसे बेस्ट लगा।
पुजारा ने साल 2018 नंद - 19 के ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलिया दौरे का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि मैंने कुछ अच्छी सीरीज का उठाया है लेकिन वह मेरे करियर की बेस्ट सीरीज थी।
जिस तरह से उस सीरीज में मैं बल्लेबाजी कर रहा था और एकाग्रता रख रहा था, वहां मानसिक तनाव काफी ज्यादा था।
मानसिकता होनी चाहिए मजबूत पुजारा ने कहा कि ऐसा समय भी आया है जब मुश्किल स्थिति में मैंने टीम के लिए अच्छा खेला और वे पारियां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई।
आप अपनी टीम के लिए क्या हासिल करना चाहते हो, यह आपकी मजबूत मानसिकता पर भी निर्भर करता है।
उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा। दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं।
टीम इंडिया रोहित शर्मा, केएस भरत, इशान किशन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव जयदेव उनादकट सूर्यकुमार यादव।
By Naveen Sharma Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt