छुपेरुस्तम निकले कियारा और सिद्धार्थ, किसी को होने दी रिलेशनशिप की भनक, जानें कैसे शुरू हुई Love Story
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। राजस्थान के जैसलमेर में दोनों सात फेरे लेंगे।
शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बॉलीवुड के दिग्गज सितारे कपल की शादी के लिए राजस्थान पहुंचे हैं।
ड्रीम लव स्टोरी की ऐसे हुई शुरुआत सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी किसी ड्रीम से कम नहीं है।
शेरशाह की शूटिंग के वक्त से ही दोनों की डेटिंग की हवाइयां जमकर उड़ने लगीं। दोनों के लिंकअप की खबरों से फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए।
महीने बीतने के साथ- साथ दोनों को साथ में कई बार हैंगआउट करते देखा गया। और इस बात ने दोनों की डेटिंग को खबरों को और हवाइयां दी।
सिद्धार्थ और कियारा साउथ अफ्रीका ने साथ में कोई तस्वीर शेयर नहीं की लेकिन फैंस तो ठहरे फैंस.. सबने दोनों की सेपरेट तस्वीरें देखकर कयास लगा लिए कि कपल साथ में ही साउथ अफ्रीका गया है।
डेटिंग की खबरों पर नहीं की कभी बात कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कभी भी अपने रिलेशनशिप के बारे में बात नहीं की।
लेकिन अकसर दोनों को साथ अपने ग्रुप के साथ देखा जाता था। कई बार कियारा- सिद्धार्थ सेम फोटोज में वेकेशन में भी साथ नजर आए।
इसके अलावा कियारा की बर्थडे पार्टी की तस्वीरों में भी सिद्धार्थ और कियारा साथ में नजर आए।
कियारा आडवाणी की वजह से ' Shark Tank' के जज का होने वाला था तलाक!
पहली बार कियारा ने शेयर की तस्वीर इसे बाद इस साल जनवरी 16 को सिद्धार्थ के बर्थडे पर कियारा आडवाणी ने एक पोस्ट शेयर किया।
जिसमें कियारा और सिद्धार्थ एक दूसरे को देख रहे थे। इसके बाद कियारा और सिद्धार्थ को मिशन मजनू की स्क्रीनिंग के वक्त भी साथ में स्पॉट किया गया।
इसके बाद पैपराजी ने कपल की शादी की तारीख के बारे में भी बताया।
By Kusum Bhatt Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt