कमाल का ऑफर : Amazon पर चल रही सेल, स्मार्टफोन पर पाएं 40 फीसदी तक Discount
अमेज़न ने अकसर नई-नयी सेल मार्केट में पेश करती रहती है।अब इसने प्राइम फोन पार्टी सेल 8 फरवरी तक चालू रहेगी।
सेल में अमेज़न ख स्मार्टफोन पर ढेर सारी डील्स और ऑफर्स दे रही है।
शिओमी एमआई 12 प्रो शिओमी प्राइम पार्टी सेल के दौरान एमआई 12 प्रो को 47,499 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है।
यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर और 50+50+50 मेगापिक्सेल कैमरे के साथ आता है।
आईक्यूओओ 11 5जी हैं।
रियलमी के ऑफर रियलमी की नार्जो सीरीज़ के फोन्स पर कई तरह के रोमांचक ऑफर मिल रहे हैं, जिनमें रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो और रियलमी नार्ज़ो 50आई प्राइम शामिल हैं।
ये स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो जी96 गेमिंग प्रोसेसर और 5000 एमएएच बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।
टेक्नो और ओप्पो अपने ओप्पो ए78 स्मार्टफोन पर प्राइम फोन पार्टी सेल के दौरान डिस्काउंट दे रही है।
यह स्मार्टफोन 5000 एमएएच बैटरी और 33 वाट फास्ट चार्जिंग चार्ज के साथ आता है।आपको ओप्पो एफ21एस प्रो और ओप्पो एफ21एस प्रो 5जी पर भी डील्स मिल रही हैं।
By Kashid Hussain Goodreturns
source: goodreturns.in
Dailyhunt