'रोहित शर्मा इस समय विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज हैं,' पाकिस्तान से आया
बयान
भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही अहम खिलाड़ी हैं।
रोहित ने टेस्ट क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला है लेकिन सफेद गेंद क्रिकेट में उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से दिल जीतने का काम किया है।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान की तरफ से बयान आया है।
सोहेल खान ने कोहली और रोहित को लेकर प्रतिक्रिया दी।उन्होंने कहा की कोह रूप मेंली एक बहुत बड़े बल्लेबाज हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं।
एक गेंदबाज के मैं कहना चाहूंगा कि रोहित शर्मा उनसे काफी बेहतर बल्लेबाज हैं।रोहित शर्मा की तकनीक शानदार है और वह गेंद को काफी देरी से खेलते हैं।
ऐसा लगता है कि उनके पास काफी समय है।
सोहेल खान ने आगे कहा की कोहली फिटनेस के आधार पर रन बनाते हैं।अगर वह 1 रन बनाते हैं तो तुरंत अगला रन बनाने के लिए जाते हैं।रोहित शर्मा ऐसा नहीं करते हैं।
वह 1 रन लेते हैं तो दूसरे का प्रयास नहीं करते हैं।रोहित अपने बल्ले से रन बनाते हैं और कोहली बल्ले के अलावा विकेटों के बीच दौड़कर रन बनाते हैं।
रोहित शर्मा की हुई है वापसी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा।
भारतीय टीम इसके लिए जमकर तैयारी कर रही है।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत यह सीरीज खेली जानी है और भारतीय टीम के लिए काफी है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए भारतीय टीम को यह सीरीज जीतनी होगी।
By Naveen Sharma Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt