ऑस्ट्रेलिया के सामने आते ही रन मशीन बन जाते हैं कोहली, 20 मैचों में जड़ चुके हैं 1682 रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली के बल्ले से बड़े स्कोर की उम्मीद होगी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का असली टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है।
विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और केएल राहुल को इस सीरीज में बल्ले से अपना दमखम दिखाना होगा।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सीरीज से पहले विराट कोहली को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि कोहली इस सीरीज में कम से कम दो शतक जरूर लगाएंगे।
विराट कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन रहा है।
कंगारुओं के खिलाफ कोहली को रन बनाना पसंद है और जब भी इन दोनों टीमों के बीच टक्कर होती है तो कोहली के बल्ले से हमेशा रन निकलते हैं।
20 मैचों में बना चुके 1682 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक 20 टेस्ट मैच खेला है।
कोहली ने इन 20 मुकाबलों में 48 .05 के औसत से 1682 रन जड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आया है।
यह चार टेस्ट मैचों की सीरीज है। इसलिए मैं उनसे 2 शतकों की उम्मीद कर रहा हूं। वह विराट हैं उम्मीद है वह रन जरूर बनाएंगे।
तैजुल इस्लाम और मिचेल सैंटनर जैसे गेंदबाजों ने कोहली को परेशान जरूर किया है। ऐसे में उनके दिमाग में यह बात जरूर होगी।
वह स्पिनर्स के खिलाफ पिछली गलतियों को दोहराने से बचना चाहेंगे।
उनके दिमाग में यह बात जरूर चल रही होगी कि स्पिनर्स की फुल गेंद को बैकफुट पर जाकर ना खेलें।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt