Nysa Devgn ने रेड हॉट ड्रेस में दिखाया बोल्ड लुक, लोग बोले- नकली चेहरे
वाली..
अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन जब भी सामने आती हैं उनको लेकर कई तरह के चर्चे होने लगते हैं और इस वक्त कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जोकि आपको हैरान करने वाली हैं।
नीसा के इस लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।उन्हें स्टाइल करना और जमकर पार्टी करना पसंद है।
लोग इसपर रिएक्ट कर रहे हैं
इसके बाद से लगातार लोग इसपर रिएक्ट कर रहे हैं और कुछ लोग उनको ट्रोल भी कर
रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ''माफ करना, कहना नहीं चाहिए लेकिन लड़का लग रही
हो।''एक ने लिखा, ये अजय देवगन का फीमेल वर्जन है।
नकली चेहरे वाली लड़की
जबकि एक का कहना था, ''नकली चेहरे वाली लड़की।''एक और यूजर ने लिखा, ''ये तो
बहुत प्यारी लग रही है।''
हालांकि नीसा देवगन ने इसपर किसी तरह के रिएक्शन्स
नहीं दिए हैं।
शिकार होती रहती हैं
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब नीसा को इस तरह से ट्रोल किया गया हो, बल्कि
अक्सर वो इसका शिकार होती रहती हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि पढ़ाई के बाद, काेफी जल्दी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली हैं।हालांकि इस लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं सामने आया है।
दमदार डेब्यू
लेकिन इतना तो तय है कि आने वाले समय में कई स्टारकिड्स दमदार डेब्यू करने नजर
आने वाले हैं और इसका इंतजार किया जा रहा है।
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
By Salman Khan Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt