सामने आया किंग कोहली का सबसे बड़ा डर, कोच ने बताया किस गेंदबाज के सामने होती है तकलीफ
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में चार मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है।
9 फरवरी से शुरू होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
स्पिनर नाथन लायन से निपटने के लिए विराट कोहली अपनी तैयारी को और मजबूत करने का काम कर रहे हैं।
भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने ' राइज ऑफ न्यू इंडिया' के पहले एपिसोड में क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए विराट कोहली को लेकर कुछ बातों का जिक्र किया है।
उन्होंने बताया कि आखिरी वो कौन सा गेंदबाज है, जिसकी गेंदों को खेलने के बाद विराट कोहली अनकंर्फटेबल हो गए थे।
भरत अरुण ने कहा कि विराट कोहली को नेट्स में जसप्रीत बुमराह की गेंदों का सामना करना पड़ रहा था। हम लगभग 10 दिन पहले दक्षिण अफ्रीका गए।
हमने सेंटर- विकेट अभ्यास किया था। इस दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से विराट कोहली खासा प्रभावित हुए।
केपटाउन में नेट्स पर बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया था।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt