भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर पर झेलनी पड़ेगी हार! सीरीज से पहले दिग्गज का चौंकाने वाला बयान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागुर के मैदान पर होना है।
इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया है।
वर्ल्ड चैंपिनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत का यह सीरीज जीतना बेहद जरूरी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश भी सरीज जीत पर होगी।
महेला जयवर्धने का बयान आया सामने भारत ने अपना पिछला टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ जीता था।
भारत पिछले कुछ सालों से टेस्ट में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
इसके बावजूद पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने ऑस्ट्रेलिया को फेवरेट बताया है।
जयवर्धने का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया भारत में जीत हासिल कर सकती है।
आईसीसी रिव्यू से बात करते हुए जयवर्धने ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि भारत टेस्ट में शानदार खेल रही है।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी हल्के में नहीं आंका जा सकता है।
जयवर्धने ने इस बात पर जोर दिया कि सीरीज का आगाज जिस टीम के लिए बेहतर होगा, वहीं टूर्नामेंट में लीड बनाने में सफल होगी।
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने टी- 20 और वनडे में अपने खेल से सभी को खासा प्रभावित किया है।
जयवर्धने ने उम्मीद जताई है कि शुभमन गिल टेस्ट में भी टीम के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस देने में सफल होंगे।
गिल टॉप ऑर्डर में भारत के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt