Salman Khan और Shahrukh Khan ने अपने ' पठान' यूनियन पर किया खुलासा, बताया कैसे ' करण- अर्जुन' आए साथ!
यशराज फिल्म्स की पठान अब एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी है। महज 12 दिनों में यह बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म साबित हुई है।
फिल्म को दर्शकों ने बेइंतहा प्यार दिया है। खासकर टाइगर और पठान.. यानि की सलमान खान और शाहरुख खान के साथ आने को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा गया।
"आदि का इरादा हमारे फैंस और दर्शकों को वह देना था जो वो हमसे देखना चाहते थे।
आदि ने सालों से शाहरुख और मुझे कितने करीब से जाना है, इसीलिए वो पर्दे पर हमारे व्यक्तित्व को दिखाने में कामयाब रहे।
साथ ही जिस तरह से सिद्धार्थ ने सीक्वेंस को अंजाम दिया और हमें पेश किया वह शानदार था।
फैन्स का सवाल है।
आदि ने YRF के स्पाई यूनिवर्स ने पठान में एक साथ देखना पसंद किया है।"
सलमान का साथ मिस कर रहा था।
इसके अलावा सेट पर भाई ( सलमान) के साथ मिस कर रहा था शाहरुख आगे कहते हैं, " मुझे पता है कि पर्दे पर हमें इस तरह देखने के लिए फैंस ने लंबा इंतजार किया।
टाइगर स्कार्फ मैं एक मोमेंटो के रूप में रख रहा हूं !!"
By Neeti Sudha Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt