लालच की भी हद होती है! महिला ने घर में रखी थी मछली, मकानमालिक ने वसूल दिया
किराया
मकान का रेंट दे सकें।कई लोग किराए के कमरे में कुत्ते या कोई पेट रख लेते हैं।अपने-अपने शौक की बात है।
मछली रखने पर देने पड़े 200 डॉलर अमेरिकी महिला का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उसका दावा है कि मकान मालिक ने एक गोल्डफिश रखने के लिए उससे 200 डॉलर एक्स्ट्रा चार्ज रूप में किया।
पालतू जानवरों के किराए के मकान मालिक ने इस महिला से 15 डॉलर प्रति महीने का चार्ज लिया है।
अमेरिका में रहने वाली इस ब्वॉगर ने टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट किया है।निक नाम की इस महिला ने अपने महीने के किराए का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
इस क्लिप को लाखों लोग देख चुके हैं।इसके साथ ही इसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया जा चुका है।हैरान होकर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं।
स्क्रीनशॉट हालांकि, मकानमालिक ने सभी पालतू जानवरों पर पाबंदी नहीं लगाई हुई है।उन्होंने कहा है कि मछली पालने की अनुमति है।
लेकिन कोई अग्रेसिव ब्रीड यानी आक्रामक नस्ल पालने की इजाजत नहीं है।निक की तरह ही कई लोग इस तरह का बिहेवियर देखकर काफी हैरान थे।
'मछली की भी परमिशन लेनी पड़ेगी'
एक यूजर ने कहा कि ये अपार्टमेंट अपने मुंहमांगे रेट्स को लेकर कंट्रोल से ही
बाहर हो गए हैं।
एक ने कहा कि नहीं मालूम था कि मछली की भी परमिशन लेनी
पड़ेगी।वहीं कई लोगों ने फिर अपनी अपनी दास्तां बतानी शुरू कर दी।
एक यूजर ने
कहा कि मुझसे 150 डॉलर एक्स्ट्रा सिर्फ इसलिए चार्ज किया, क्योंकि मेरे पास भी
एक मछली थी।
By Kusum Bhatt Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt