1000 करोड़ के क्लब में पहुंच चुकी हैं ये फिल्में, क्या ' पठान' भी बना पाएगी अपनी जगह !
ग्लोबली ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
दंगल : बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म ' दंगल' ने आश्चर्यजनक रूप से रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।
इस फिल्म की कुल कमाई में चीन में इस फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई भी शामिल है।
'दंगल' चीन में हाईएस्ट ग्रोसिंग भारतीय फिल्म है और इसने 2000 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।
बाहुबली 2 : साल 2017 में प्रभास की फिल्म ' बाहुबली' का दूसरा पार्ट ' बाहुबली 2' रिलीज हुआ था।
तेलुगु भाषा में बनी यह पहली और अब तक इकलौती फिल्म है, जिसने सिर्फ भारत में 1000 करोड़ का आंकड़ा छुआ था।
इससे ही हम अंदाजा लगा सकते हैं कि ' बाहुबली 2' ने ग्लोबली कितनी छप्पर फाड़ कमाई की होगी।
आरआरआर : 1000 करोड़ के क्लब में एस.एस. राजामौली की फिल्म ' आरआरआर' का तीसरा स्थान है।
'आरआरआर' ने कुल 1155 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इस फिल्म के नाम पर ओपनिंग डे में सबसे ज्यादा कमाई करने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।
इस फिल्म ने 235 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था।
साउथ स्टार यश की फिल्म ' केजीएफ 2' हाल ही में इस क्लब में शामिल हुआ है। इस फिल्म ने अब तक करीब 1208 करोड़ रुपये की कमाई की है।
'केजीएफ 2' ने 53 .93 करोड़ के साथ और ' पठान' ने 57 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt