Mercedes मालिक ने पेट्रोल पंप पर जमीन पर फेंक कर दिए पैसे, फूट- फूट कर रोने लगी महिलाकर्मी, देखें Video
कुछ लोग ऐसा घमंड में चूर हो जाते हैं किसी का अपमान करने में जरा भी संकोच नहीं करते हैं।
सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक शख् का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने अपनी अकड़ में एक मर्सिडीज कार मालिक ने पेट्रोल पंप में काम करने वाली महिलाकर्मी के साथ ऐसा व् यवहार किया, वो फफक कर रो पड़ी।
लोग अक्सर अपने घमंड में ऐसे चूर रहते हैं कि बिना यह समझे कि ऐसा व्यवहार दूसरों के लिए हानिकारक हो सकता है वो करते हैं।
जैसा की इस मर्सिडीज कार के मालिक ने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद पेमेंट करते समय किया।
ये वीडियो चीन में एक पेट्रोल पंप का है जहां पर कर्मचारी के प्रति कार मालिक के अपमानजनक व्यवहार ने लोगों को हिला दिया है।
रेडिट पर शेयर किए गए वीडियो में एक लग्जरी कार मालिक एक पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के बाद कार की विंडो से जमीन पर पैसे फेंक कर देता है।
वीडियो को एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया था जिसमें लिखा था, ' गैस स्टेशन कर्मचारी के लिए जमीन पर पैसा फेंक कर कार मालिक ने दिया।
महिलाकर्मी तुरंत कार में पेट्रोल भरती है। वीडियो के अंत में वह अपने आंसू पोंछते हुए नजर रही है। कौन जानता है कि यह महिला किस दौर से गुजर रही है।
कार चलाने वाले शख् ने कहा कि उसका इरादा नोटों को जमीन पर फेंकने का नहीं था, लेकिन घटना के समय वह जल्दी में था।
हालांकि लोग कार मालिक की इस बात से सहमत कार चलाने वाले शख् ने कहा कि उसका इरादा नोटों को जमीन पर फेंकने का नहीं था। नहीं हैं।
कार मालिक ने दी ये सफाई स्थानीय मीडिया के अनुसार
By Bhavna Pandey Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt