Split AC : गर्मियां आने से पहले कर लो तैयारी, बेहद सस्ता मॉडल हो गया लॉन्च
सर्दियां अब खत्म हो रही हैं। धीरे- धीरे गर्मी बढ़ती जाएगी। मार्च के दूसरे हफ्ते तक तापमान काफी ऊपर चला जाता है।
गर्मी शुरू होते ही पंखे, कूलर और एसी की जरूरत पड़ती है। मई- जून तक आते- आते तो बिना एसी के रहना मुश्किल हो जाता है।
मार्क ने 4- इन- 1 कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर ( एसी) की नई रेंज लॉन्च की है। ये कन्वर्टिबल एसी होगा, जो बेहद शानदार फीचर्स से लैस है।
सबसे अहम बात कि यह एसी चंद मिनटों में आपको कमरे को शिमला बना देगा। इसके लिए यह बिजली भी बहुत कम इस्तेमाल करेगा।
मार्कता की नईई स्टार रेटिंग के साथ भी है।
इससे रेफ्रिजरेंट ( गैस) फ्लो रेट को कंट्रोल करने और कंप्रेसर की स्पीड को एडजेस्ट करने में आसाती होती है, जिससे कि कम बिजली की खपत हो।
कुल मॉडल्स आएंगे बाजार में मार्क ने इस एसी के कुल 6 मॉडलों को पेश किया है। इनमें 1 टन 3 स्टार रेटिंग वाले एसी मॉडल की कीमत 26,499 रुपये है।
इसी तरह 1 .5 टन 5 स्टार रेटिंग वाले एसी की कीमत 32,999 रुपये है। इसके अलावा 0 .8 टन 3 स्टार रेटिंग वाले एसी की कीमत 25,499 रुपये है।
वहीं 1 .5 टन 3 स्टार रेटिंग वाले एसी की कीमत 29,999 रुपये है।
कैरियर 1 .5 टन स्प्लिट एसी को आप 33,990 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि एलजी 1 .5 टन एआई डुअल इन्वर्टर स्प्लिट एसी की कीमत 46,490 रुपये है।
इसी तरह वोल्टास 1 .5 टन स्प्लिट इन्वर्टर एसी की कीमत 33,370 रुपये है।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt