भारत के रिकी केज ने तीसरी बार जीता ग्रैमी अवार्ड, 2023 के ग्रैमी अवार्ड्स की पूरी लिस्ट देखे यहां
सोमवार को दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक अवार्ड 65वें ग्रैमी अवार्ड्स का ऐलान कर दिया गया। पॉप सिंगर बियॉन्से नालेस का नाम सबसे ऊपर रहा।
भारतीय मूल के रिकी केज ने भी इस बार फिर से ग्रैमी अवार्ड अपने नाम किया है।
बियॉन्से नॉलेस ने इस बार 32ं बार ग्रैमी जीतकर सबसे ज्यादा बार यह पुरस्कार अपने नाम करने का खिताब बना लिया है।
बियॉन्से को 65वें ग्रैमी अवार्ड्स में बेस्ट डांस/ इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में रेनेसान्स के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया है।
भारतीय मूल के म्यूजिक कम्पोजर रिकी केज ने इस साल फिर से ग्रैमी अवार्ड अपने नाम किया है। यह निश्चित रूप से भारत के लिए काफी खुश होने वाला मौका है।
इस साल रिकी केज ने अपना तीसरा ग्रैमी अवार्ड जीता है। रिकी ने यह अवार्ड ब्रिटिश रॉक बैंड ' पुलिस के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड' के साथ संयुक्त रूप से जीता है।
अमेरिकन रूट्स सॉन्ग कैटेगरी में ' जस्ट लाइक दैट' गाने के लिए बूनी रैट को विजेता चुना गया है।
बेस्ट कंट्री सोलो परफॉर्मेंस कैटेगरी में ' लाइव फॉरेएवर' के लिए वेली नेल्सन को 65वां ग्रैमी अवार्ड दिया गया। बेस्ट रै को किया है।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt