Gold- Silver Rate: शादी के सीजन में खरीदें सस्ते जेवर, सोने- चांदी के भाव में आई कमी
भारतीय सर्राफा बाजार में आज ( 06 फरवरी) को सोने और चांदी के दामों में कमी दर्ज की गई है। पिछले दिनों सोने के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था।
यहां तक भाव ऑलटाइम हाई रेट पर पहुंच कर रिकॉर्ड 60 हजार रुपये ( 10 ग्राम) के आंकड़े को छू गया था, हालांकि अब कीमत में थोड़ी राहत देखने को मिली है।
24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत आज ( 06 फरवरी) के सोना- चांदी के भाव की बात करें तो सोने की कीमत 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है।
चांदी का भाव 67 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 57432 रुपए है।
ऐसे ही 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 67599 रुपए है।
सोना पहले से सस्ता शुक्रवार को 24 कैरेट का शुद्ध सोना की कीमत 57788 रुपये प्रति 10 ग्राम था। ऐसे में सोमवार को 57432 रुपए पर गया है
जानिए कब कितना था सोने का भाव सोने की कीमत पर नजर डालते हुए पिछले भाव पर बात करें तो 28 जनवरी को सोना 57 हजार 190 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
30 जनवरी को सोने के दाम 57,080 पर गए।
इसके बाद 31 जनवरी को 56,860 रुपए फिर 1 फरवरी को 57,910 रुपये और 2 फरवरी 2023 को 60 हजार रुपये के भाव पर पहुंच गया था।
By Love Gaur Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt