फरवरी के दूसरे सप्ताह में ओटीटी पर दस्तक देंगी ये फिल्में और वेब सीरीज, जानिए यहां
कोरोना में लॉकडाउन के समय लोगों ने समय काटने के लिए ओटीटी प्लेटफार्म को एक जरिया बनाया था जो कोरोना काल बीतने के बाद आम लोगों के बीच मनोरंजन का बड़ा ही अच्छा साधन बन गया है।
काम के दौरान या काम के बीच में ही फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक का लुत्फ उठाना किसे पसंद नहीं होता है।
फर्जी : शाहिद कपूर इस साल वेब सीरीज में डेब्यू करने वाले हैं।
शाहिद की वेब सीरीज ' फर्जी' 10 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाली है।
इस वेब सीरीज में शाहिद कपूर के साथ के के मेनन और साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी नजर आने वाले हैं।
यू सीजन 4 : हॉलीवुड के दिवानों के लिए ' यू सीजन 4' बेस्ट वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज के 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं। चौथे सीजन को दो भागों में बनाया गया है।
यू सीजन 4 के पहले पार्ट को 9 फरवरी और दूसरे पार्ट को 9 मार्च को रिलीज किया जाएगा।' यू सीजन 4' को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है।
थुनिवु : साउथ इंडियन फिल्म ' थुनिवु' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
सिनेमा हॉल में रिलीज होने के लगभग 1 महीने के बाद इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जा रहा है।' थुनिवु' अजीत कुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
यह 8 फरवरी को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम के अलावा हिंदी में भी ओटीटी पर रिलीज होगी।
'सलाम वेंकी' ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म जी 5 पर 10 फरवरी को रिलीज होगी।
फिल्म में काजोल ने सुजाता का किरदार निभाया है। काजोल के बेटे वेंकी की भूमिका में विशाल जेठवा हैं जो ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी से पीड़ित।
लव शादी और ड्रामा 10 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में हंसिका मोटवानी की शादी से जुड़ा हर पल दिखाया जाएगा।
जब हंसिका ने बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर सोहेल कथुरिया से शादी का फैसला लिया।
वारिसु : सिनेमा हॉल में तहलका मचाने के बाद अब फिल्म ' वारिसु' अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाली है।
अगर आपने अभी तक सिनेमा हॉल में ' वारिसु' नहीं देखा है तो अब घर में बैठकर इसका आनंद उठाइए। अमेजॉन प्राइम पर ' वारिसु' 10 फरवरी को रिलीज होगी।
लुमिनरीज 10 फरवरी को MX प्लेयर पर रिलीज होने वाली है। इस सीजन में कई नये और चौंकाने वाले रहस्यों का पता चलेगा।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt