ये क्या! इतनी सस्ती दारू... यहां 100 रुपए से भी कम में शराब की ब्रांडेड बोतलें, कीमत जानकर माथा पकड़ रहे शराबी
कई लोगों को लगता है कि वीकेंड ड्रिंक्स के बिना अधूरा है।
चाहे वीकेंड पर पार्टी करना हो या फिर किसी शादी ब्याह में एन्जॉय करना... लोगों को दारू के बिना हर पार्टी अधूरी ही लगती है।
लेकिन कई बार लोग दारू की बोतलों की ज्यादा कीमतों की वजह से इसे पार्टी में शामिल करने में हिचकिचाते भी हैं।
अनंत नाम के एक यूजर ने नेवी ऑफिसर्स के लिए दारू की बोतलों के प्राइज के बारे में बताया है।
इससे पहले शायद ही सभी लोगों को पता रहा होगा कि यहां बोतलें इतनी सस्ती मिलती हैं।
नेवी ऑफिसर्स की मेस में बाहर महंगी मिलने वाली इन दारू की बोतलों की कीमत बेहद कम होती है।
My Bangalore brain cannot comprehend these prices pic.twitter.com/g9SrzWfcA4 — Anant ( @AnantNoFilter) February 4, 2023
एक यूजर ने शराब की बोतलों की इन कीमतों पर हैरानी जताते हुए कहा कि भाई आपने ये कब और कहां देखी?
एक ने कहा कि बेंगलोर में तो हम किंगफिशर भी 500 रुपये में लेते हैं।
एक यूजर को अपनी याद गई, जब उसने कहा कि एक बार में मुंबई के रेगुलर बार और रेस्तरां में पीने के लिए गया तो प्राइस देखकर पूछा क्या ये रेट एमएल का है या फिर रुपये का?
हैरान करने वाली है ये प्राइस लिस्ट बाहर इतनी महंगी बिकने वाली शराब की इतनी कम कीमत देखने के बाद लोग काफी हैरान हो रहे हैं।
इस ट्वीट को 20 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। वहीं कई लोगों ने इसपर हैरानी जताते हुए अपना रिएक्शन भी दिया है।
बाहर महंगे दामों पर शराब खरीदने वाले लोगों को इस प्राइस लिस्ट को देखकर अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो पा रहा है।
By Kusum Bhatt Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt