'भारतीय टीम को हम पुराने तरीकों से तो नहीं हरा पाएंगे,' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई
खिलाड़ी को सता रहा डर
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए जमकर तैयारी कर रही है।ऑस्ट्रेलिया की टीम स्पिन पिचों पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रही है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतना इतना आसान काम नहीं होने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान हिली ने पैट कमिंस को एक अहम सलाह दी है।
पुरानी योजना से नहीं हारेगी भारतीय टीम
मुझे नहीं लगता कि हम पुरानी योजनाओं के साथ भारतीय टीम को हरा सकते हैं।कमिंस और मॉरिस का साथ होना ही काफी नहीं है।
2004 के बाद हम भारत में सिर्फ
एक टेस्ट मैच जीते हैं।पहले टेस्ट मैच में हम दो स्पिनर के साथ जा सकते हैं
या नहीं भी जा सकते।
इसका अर्थ यह है कि हमें बोलैंड और मॉरिस की दरकार रहेगी।अगर दो तेज गेंदबाज होंगे, तो मैं बोलैंड के साथ जाउंगा और तीन खेलते हैं, तो
मॉरिस को टीम में लाऊंगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चोट परेशानी गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चोट परेशानी काया सबब बन ग है।
पहले टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क जैसा दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेलेगा।उनके अलावा जोश हेजलवुड भी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं।
कैमरन ग्रीन शायद गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।तेज गेंदबाजी विभाग में अनुभवी के नाम पर अब पैट कमिंस ही बचते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान),
By Naveen Sharma Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt